कथा कराने आए पंडित से मारपीट, काटकर अलग किया आधा कान

0
47

इंदौर: राजस्थान से कथा करने आए पंडित की इंदौर के परिवार ने पहले तो खूब सेवा की, फिर उन्हें जमकर पीटा और आधा कान काट लिया। परिवार में बड़े बेटे की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए सत्यनारायण भगवान की कथा के लिए पंडित जी को राजस्थान से बुलाया था। रात में परिवार के लोपों ने पंडित जी को भोजन कराया और दूध पीने को दिया। बाद में मारपीट कर कान काट लिया। पंडित जी की शिकायत पर पुलिस ने यजमान सहित उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 25 की मौत

60 साल के पं.कुंजबिहारी शर्मा कोटा के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि इंदौर के स्कीम नंबर 71 में रहने वाले लक्ष्मीकांत शर्मा के बड़े बेटे की शादी नहीं हो रही थी। इसलिए शर्मा ने घर में सत्यनारायण की कथा कराने के लिए पंडित जी को बुलाया। दोपहर में कथा करने के बाद रात में पंडित जी वहीं रुके। परिवार के लोगों ने पंडित जी की खूब सेवा की। उन्हें भोजन कराया, फिर दूध पीने के लिए दिया।

ये भी पढ़ें- रेड लाइट एरिया में पुलिस की रेड, दो युवक और 6 लड़कियां पकड़ाई

पंडित जी ने बताया कि, रात में जब मैं सो रहा था, तभी लक्ष्मीकांत और उनका छोटा बेटा विपुल मेरे पास आए। उन्होंने मुझे उठाते हुए कहा कि तूने हमारे घर में कैसी पूजा की है। अरुण उल्टी-सीधी हरकतें कर रहा है। इसके बाद वे मुझे गालियां देने लगे। मैंने मना किया तो वे मुझे पीटने लगे। उनका बड़ा बेटा अरुण भी वहां पहुंच गया। उसने भी मुझे पीटा। इस बीच छोटे बेटे ने दांतों से मेरा दायां कान काटकर अलग कर दिया। मैं चिल्ला रहा था। आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। उन्होंने मुझे बचाया।

ये भी पढ़ें-  BJYM नेता के घर जश्न में फायरिंग, दो को लगी गोली

तीनों ने मुझे जान से खत्म करने की धमकी दी। मोहल्ले के लोग मुझे पकड़कर चंदन नगर थाने ले गए। जहां पुलिस ने मेरी स्थिति देखी। इसके बाद मुझे अस्पताल ले गए और इलाज करवाया। इसके बाद थाने पहुंचकर मैंने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here