घर आकर बेइज्जत करता था सूदखोर, ऑटो चालक ने दी जान

0
103

ग्वालियर: सूदखोरी से परेशान होकर फिर एक शख्स ने मौत को गले लगा लिया है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 60 वर्षीय ऑटो चालक ने तेज़ाब पीकर आत्महत्या कर ली। उसने ऑटो किराए पर ले रखी थी, जिसे चलाकर वह अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। कुछ दिन पहले ऑटो सही कराने के लिए रुपये लेना ही उसकी जिंदगी पर भारी पद गए। ब्याज सहित रकम देने के बाद भी सूदखोर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इसी से तंग आकर उसने ये कदम उठाया।

ये भी पढ़ें- जेल में कैदी ने की सुसाइड, हत्या के जुर्म में काट रहा था सजा

जानकारी के मुताबिक़, 60 वर्षीय अशोक राय पेशे से ऑटो चालक है। सोमवार रात उसने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास ऑटो साइड से खड़ा किया और तेजाब गटक लिया। तेजाब गले में जाते ही उसने चीखना शुरू कर दिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वहां पर मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- ‘खत्म हुई जीने की इच्छा, मैं हार गई’, छावला गैंगरेप पर SC के फैसले के बाद रोते हुए बोली पीड़िता की मां

मृतक के परिजन ने बताया है कि कुछ समय से दुल्लपुर निवासी जण्डेल गुर्जर व ऑटो मालिक उसे परेशान कर रहे थे। जण्डेल ने अशोक को कुछ रुपये उधार दिए थे, जिसे वह समय-समय पर चुका रहा था। इसके बाद भी जण्डेल उसकी बेइज्जती कर रहा था। कभी भी घर आकर बेइज्जत कर जाता था। इससे वह परेशान था और घटना के दिन भी उसे प्रताड़ित किया था, जिससे तंग आकर ही उसने आत्महत्या की है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here