पूजा-पाठ के नाम पर महिला से ठगी, डेढ़ किलो सोना लेकर फरार हुआ बदमाश

0
89

इंदौर: व्यवसायी की पत्नी से 60 लाख रुपये कीमती सोने के आभूषणों की ठगी मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पूजा और ग्रह शांति के बहाने लिए गए आभूषण उसने एक ज्वेलर के पास गिरवी रखे थे, जिसे तीन महीने बाद गलाकर बेच दिए।

लसूड़िया थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी धार कोठी के रहने वाले एक व्यवसायी की शिकायत पर उसकी पत्नी के दोस्त राहुल संघवी (जैन) के खिलाफ केस दर्ज किया था। व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि पत्नी गरबा करने जाती थी। एक गरबा पांडाल में राहुल से मुलाकात हुई। वह भी यहां गरबा का प्रशिक्षण देने आता था। पत्नी और राहुल इंस्टाग्राम व वॉट्सएप पर बातें करने लगे। पहले लॉकडाउन के दौरान राहुल ने व्यवसायी की पत्नी से इमोशनल बातें की और कहा कि परिवार के कई सदस्य बीमार हो गए हैं। पिता सुरेशचंद्र को दिल की बीमारी है।

उसने कहा कि पंडित ने पूजा और ग्रह शांति कराने का सुझाव दिया है। दोस्त के जेवर लेकर विधि-विधान से पूजा करना होगी। इसके बाद राहुल ने महिला से करीब डेढ़ किलो सोना और एक किलो चांदी के पुश्तैनी आभूषण ले लिए। यह ज्वेलरी उसने एक सुनार के पास यह कहते हुए गिरवी रख दी कि तीन महीने बाद ब्याज सहित रुपये देकर ले जाएगा। अगर वह नहीं आया तो गलाकर बेच देना। जब राहुल तीन महीने तक ज्वेलरी लेने नहीं गया और सुनार ने आभूषणों को गला दिए।

महिला के मुताबिक जब राहुल से आभूषण मांगे तो उसने कहा कि उसने गलती से दोस्त नितिन पटेल को आभूषण दे दिए थे। नितिन डूंगरपूर के चर्चित हवाला कांड में अहमदाबाद जेल में बंद है। नितिन ने आभूषण लॉकर में रख दिए हैं और उसके आने के बाद ही निकाल पाएगा। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here