लिव इन में रह रहे थे युवक-युवती, झगड़ा होने पर हत्या कर शव के लिए 35 टुकड़े

0
549

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 6 महीने पहले हुई श्रद्धा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड एक आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासे किए है। दोनों लिव इन में रह रहे थे। एक दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आफताफ ने श्रद्धा की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए।

ये भी पढ़ें- झुग्गी में रह रही बुजुर्ग से दुष्कर्म, विरोध करने पर दबाया गला

पुलिस ने बताया कि, 26 साल की श्रद्धा मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी। आफताब भी यहीं काम करता था। एक ही जगह काम करते हुए दोनों की दोस्ती हुई। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के रिश्तों से परिवार वाले नाखुश थे। इसके चलते दोनों एक साल पहले मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए और महरौली के एक फ्लैट में लिव इन में रहने लगे। 18 मई को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगडा हो गया, जिसमें आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें-  झुग्गी में रह रही बुजुर्ग से दुष्कर्म, विरोध करने पर दबाया गला

इसके बाद आरी से उसके शारीर के 35 टुकड़े किए। उसने पहले उसके हाथो के तीन टुकड़े किए। फिर पैर के भी तीन टुकड़े किए। इसके बाद सभी टुकड़ों में फ्रिज में रख दिया और हर दिन दो-दो टुकड़े ले जाकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाता रहा।

ये भी पढ़ें-  करंट लगने से ट्रेलर चालक की मौत, अधूरा रह गया बेटी से किया वादा

18 मई के बाद श्रद्धा ने परिवार का फोन उठाना बंद कर दिया। सोशल मीडिया पर भी उसके एक्टिव न होने से परिवार वालों को चिंता हुई। 8 नवंबर को बेटी का हालचा जानने के लिए उसके पिता दिल्ली पहुंचे। घर पर ताला लगा होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आफताब को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। वह शादी के दबाव बना रही थी। इसलिए तंग आकर हत्या कर दी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here