इंदौर: इंदौर के एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि वह सरकारी अफसर का ड्राइवर था। आधी रात को उसकी तबीयत बिगड़ी तो रिश्तेदार उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सुबह उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – ITBP में कॉन्स्टेबल पति पर रेप का आरोप, दी जान से मारने की धमकी
पुलिस ने बताया कि अभिलाष डांगी काम करने के लिए इंदौर आया हुआ था यहां मंगलवार रात उसने जहर खा लिया। रात दो बजे उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसका रिश्तेदार जगदीश उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें –जब डीजी जेल थे संजय चौधरी, तब बेटे के दफ्तर से होता था जेल में भू माफियाओं की सुविधाओं का सौदा
जगदीश ने बताया कि अभिलाष राजगढ़ का रहने वाला है। 6 महीने पहले पास के ही गांव की रहने वाली युवती से उसकी शादी हुई थी। जब अभिलाष की तबीयत बिगड़ी तब पत्नी भी उसके साथ कमरे में थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई थी जिसके बाद अभिलाष ने यह कदम उठाया।