छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में डीजे बजाने की बात पर पुलिस और दूल्हे के परिजनों का हुआ विवाद।

0
142

इंदौर के छत्रीपूरा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में डीजे बजाने की बात को लेकर पुलिस और दूल्हे के परिजनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छत्रीपुरा थाने के तीन जवानों ने शादी में जमकर तोड़फोड़ कर महिलाओ के साथ मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत दूल्हे के परिजनों ने थाना प्रभारी से की है।वही दूल्हे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी नशे में थे।

दरसअल इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस लाइन में शादी का रिसेप्शन चल रहा था और शादी में जमकर डीजे बजाय जा रहा था। जिसकी शिकायत आस पास के रहवासियों द्वारा छत्रीपुरा थाने में की गई। जिस पर थाने के तीन जवान शादी समारोह में पहुच कर डीजे बन्द करवा रहे थे। तभी दूल्हे के परिजनों और पुलिस के बीच जमकर विवाद हो गया। वही दूल्हे के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और डीजे का सामान ले जाने औऱ खाना फेकने का आरोप लगाया है।परिजनों ने कहा कि जवान नशे में थे उनका मेडिकल कराया जाए।लेकिन टीआई ने औऱ थाने के बाकी पुलिसकर्मियों ने आरोपी जवानों को थाने से भगवा दिया।

वही पूरी घटना में पुलिस द्वारा मारपीट में चार लोग घायल हो गये है।जीसमे महिला पुरुष और एक 4 साल की बच्ची भी शामिल है।जिनका एमवाय में इलाज किया जा रहा है। वही छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि रहवासियों की शिकायत पर पुलिस के जवान डीजे बन्द करवाने गए थे तभी वहां विवाद हो गया पूरी घटना में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मामले में पीड़ितों का कहना है कि टीआई ने आकर पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था।लेकिन बाद में पीड़ित पक्ष पर ही केस दर्ज कर दिया गया।दूल्हे के परिजनों ने बताया कि पुलिसकर्मी नशे में थे उनका मेडिकल करने की मांग की थी।लेकिन टीआई ने उन्हें थाने से भगवा दिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here