*स्कूल में घुसकर छात्रों से की मार पीट , घटना CCTV में कैद* *
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी में विवाद हो गया, जिसके बाद 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने परिजनों को स्कूल में बुला लिया । परिजनों ने आते ही 11वीं कक्षा के छात्र को पीटना शुरू कर दिया। उसके पास ही बैठे एक विद्यार्थी को भी बहुत पीटा। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल बुधवार सुबह 8 बजे स्कूल में प्रार्थना के दौरान 9वीं और 11वीं कक्षा के विध्यार्थियों की आपस की लड़ाई ने खतरनाक मोड़ ले लिया। 9वीं कक्षा के विद्यार्थी के परिजनों ने 11 बजे उसके स्कूल में घुसकर दूसरे छात्र के साथ मारपीट कर दी। जब 11वी के छात्रों को स्कूल परिसर में दौड़ा–दौड़ा कर मारा तो छात्रों के परिजन स्कूल पर इकट्ठे हो गए और पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
स्कूल के टीचर्स दोनों छात्रों का बीच बचाव करने आ गए। उन्होंने तुरंत ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि यह बच्चों की आपसी लड़ाई थी, जिसमें से एक बच्चा स्कूल में अपने परिजनों को बुला लाया। उन्होंने स्कूल के 2 छात्रों से मारपीट कर दी। पुलिस कि पूरे मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
CCTV में पूरी वारदात कैद
मारपीट की यह घटना स्कूल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। दोनों छात्रों के परिजन स्कूल पर इकट्ठे हो गए और पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई , जिसके बाद पुलिस स्कूल में पहुंची ।