होली के दिन एयरपोर्ट पर केमिकल अटैक की धमकी, CISF अलर्ट

0
91

वराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लाल बहादुर एयरपोर्ट को ड्रोन से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा यह धमकी पत्र मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, CISF अलर्ट हो गई है और एयरपोर्ट पर आने- जाने वाले की बारीकी से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें – कुख्यात भूमाफिया दीपक मद्दा गिरफ्तार, इंदौर लेकर पहुंची पुलिस

एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल के नाम से एक चिट्ठी हमें मिली है। इसमें एयरपोर्ट को होली के दिन ड्रोन हमले से उड़ाने की बात कही गई है। चिट्ठी में लिखा गया है कि ड्रोन से केमिकल हमला किया जाएगा। केमिकल पटना NIT में प्रोफ़ेसर तैयार कर रहे हैं। केमिकल तैयार होने पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर होली के दिन विशेष रंग खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें – नकल करने से रोकने पर प्रोफ़ेसर के साथ मारपीट, परीक्षा के बाद किया हमला

एसीपी पिंडरा अमित कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट को धमकी भरा पत्र मिला है। एयरपोर्ट के द्वारा दिये तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है। धमकी पत्र बिहार से आया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here