बिना स्टार्ट किए ढलान पर उतारा ट्रैक्टर, खाई में पलटा, 8 की मौत

0
37

झुंझुनू: एक लापरवाह ट्रैक्टर ड्राइवर ने 8 लोगों की जान ले ली। वहीं, 29 लोग अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं। डीजल बचाने के लिए ड्राइवर ने ट्रैक्टर बिना चालू किए पहाड़ी की ढलान पर उतार दिया। जब स्पीड बढ़ने लगी और स्टीयरिंग कंट्रोल नहीं कर पाया तो खुद ट्रैक्टर से कूद गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली पहले बिजली के खंभे से टकराई और फिर तो फिर गहरी खाई में पलट गई। घटना राजस्थान के झुंझुनू की है।

ये भी पढ़ें – कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव, अस्पतालों के रजिस्टर खंगाल रही पुलिस

पुलिस के मुताबिक राजूपूरा के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मनसा माता की पहाड़ियों में हो रही दुर्गा प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस ट्रॉली में करीब 50 महिलाएं और बच्चे बैठे हुए थे। मंदिर से लौटते समय लंबी दूरी तक की ढलान है। ऐसे में ड्राइवर ने डीजल बचाने के लिए ढलान पर बिना ट्रैक्टर स्टार्ट किया उतार दिया।

ये भी पढ़ें – महिला पर कुत्ते ने किया हमला, जबड़ा खोलकर छुड़वाना पड़ा पैर

ड्राइवर ने गियर भी नहीं डाले थे, जिससे स्पीड तेजी से बढ़ी और ट्रैक्टर बेकाबू होकर भागने लगा। यह देख ड्राइवर घबराकर कूद गया। यह देख ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार महिला और बच्चे चिल्लाने लगे। ट्रैक्टर पहले ढलान पर लगे बिजली के खंभे से टकराया और फिर 100 फीट गहरी खाई में पलट गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here