कुरनूल। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में गुरुवार तड़के एक भयावह सड़क हादसे ने दिल दहला दिया। हैदराबाद से आ रही एक निजी यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 20 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलसकर घायल हो गए। बस में कुल 41 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 3 से 3:10 बजे के बीच हुआ। बस में दो ड्राइवरों समेत कुल 41 लोग सवार थे। टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई और उससे पेट्रोल लीक होकर आग फैल गई। देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिर गई। घटना के समय अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे, जिससे वे बस से बाहर नहीं निकल पाए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस के दरवाजे नहीं खुल पाए और सेफ्टी हैमर भी उपलब्ध नहीं थे, जिससे यात्री शीशे तोड़कर बाहर नहीं निकल सके। हालांकि दोनों ड्राइवर किसी तरह आग की लपटों से बचकर बाहर निकलने में कामयाब रहे।
दमकल की टीम और पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। अब तक 11 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि नौ अन्य शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। 21 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
कुरनूल की जिला कलेक्टर ए. सिरी ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मृतकों के परिवारों की मदद के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा, हम घायलों को हर संभव चिकित्सकीय सहायता दे रहे हैं। हादसे के सटीक कारणों की जांच जारी है।
दमकल अधिकारी ने बताया कि बस में सुरक्षा उपकरणों की कमी हादसे के बढ़ने का प्रमुख कारण रही। उन्होंने कहा, याद बस में शीशे तोड़ने के लिए सेफ्टी हैमर होता, तो कई यात्रियों की जान बच सकती थी। घटना में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। मौके पर मौजूद राहत दलों ने रातभर बचाव कार्य जारी रखा।


