इंदौर: मारपीट के आरोप में पकड़ा आरोपियों ने पुलिस थाने में ही ऐसा काम कर दिया कि फिर माफी मांगनी पड़ी। इस माफी का वीडियो पुलिस ने वायरल किया है। मामला हीरानगर थाने का है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मारपीट के आरोप में दो युवकों को पकड़ा था। दोनों ने थाने में बेसबॉल का बल्ला लेकर रील बनाई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। रील वायरल होने के बाद जब पुलिस को फटकार लगी तो पुलिस ने दोनों आरोपियों से कान पकड़कर माफी मंगवाई। इसके बाद जेल भेजा गया।