खिलाते समय ढाई साल की मासूम पर कुत्तों ने किया हमला, कई जगह हुए गहरे घाव

0
54

छतरपुर: मध्यप्रदेश के कई जिलों में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। बच्चों पर कुत्तों के हमलों की ख़बरें आए दिन आने लगी है। हाल ही में छतरपुर में ढाई साल के मासूम पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई है। उसके शरीर पर कई जगह गहरे घाव हुए है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें- शादी की बात से नाराज हुआ युवक, सड़क पर बेरहमी से कर दी युवती की पिटाई

जानकारी के मुताबिक, धमौरा गांव में ढाई साल की मासूम बच्ची सृष्टि गंगेले पर कुत्तों ने हमला कर उसे नोंच लिया। सृष्टि की मां ने बताया कि बच्ची जानवरों और कुत्तों से डरती नहीं है। वह घर के बाहर आवारा कुत्तों को खिला रही थी, तभी कुत्तों ने उसपर हमला कर कई जगह काट लिया। इस हमले में उसे शरीर पर कई जगह गहरे घाव हो गए है।

ये भी पढ़ें- शराबी टीचर ने की पत्नी की हत्या, फिर थाने जाकर किया सरेंडर

बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा कि बच्ची को कुत्ते नोंच रहे हैं। उन्होंने पत्थर मरकर कुत्तों को भगाया और देखा तो बच्ची लहुलुहान हो चुकी थी। उसके आंख और चेहरे सहित शरीर पर अन्य जगह चोट के निशान हैं। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here