कल शहर में हुई दो आगजनी की घटनाएं, लाखो का सामान जलकर खाक

0
56

इंदौर में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई आगजनी घटना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।आगजनी की घटना में जहां एक क्लीनिक और कीटनाशक दवाओं का गोदाम बुरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है।

पहली घटना छोटी ग्वालटोली थाना से महज कुछ ही कदम की दूरी पर मौजूद यशवंत प्लाजा में सूरज क्लीनिक में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पर से दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि पूरे क्लीनिक को अपनी चपेट में ले लिया काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

दूसरा मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के डी एच आर कंपाउंड स्थित बने पेस्टिसाइड कीटनाशक दवा के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर से दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जहां चार गाड़ियों और लगभग 30 टैंकर से भी अधिक पानी से आग पर काबू पाया गया।

दोनों ही आगजनी की घटना में लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आग लगने का कारण संभावित शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वही फायर सेफ्टी एक्यूमेंट ना होना एक बड़ी लापरवाही भी सामने नजर आई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here