रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार देर रात गैंगवार हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब दर्जनभर युवकों का ग्रुप आपस में भिड़ गया। दोनों ने चाकुओं से एक-दूसरे पर वार किया। गैंगवार के बाद पुलिस आधी रात तक बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में लगी रही। हालांकि संदेह के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें – पत्नी ने कोर्ट से भेजा नोटिस, पति ने छत से कूदकर दी जान
पुलिस ने बताया कि पारा मोहल्ले में युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया। इस हमले में जितेंद्र और गोकुल की मौत हो गई है। काफी देर तक गैंगवार चलता रहा। घबराए लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें – पेट्रोल के पैसे मांगने पर युवक ने किया बवाल, साथियों को बुलाकर पंप पर की तोड़फोड़
बताया जा रहा है कि युवकों का गुट इससे पहले भी आपस में भिड़ चुका है और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दे चुका है। यह सभी युवक चाकूबाजी और मारपीट के पुराने मामलों में शामिल है। जानकारी के मुताबिक गोकुल इलाके का पुराना चाकूबाज और हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि पुरानी वारदातों का बदला लेने के लिए यह गैंगवार हुआ है।