मटर का दाना फंसने से दो साल के बच्चे की मौत, नही बचा पाए माता- पिता

0
69

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना में दो साल के मासूम की मटर का दाना फंसने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चा मटर के दाने खा रहा था, जो उसकी सांस नली में अटक गए, जिससे उसका दम घुटने लगा। उसे उल्टी होने लगी। माता-पिता उसे बानमोर से मुरैना लेकर आए लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस में बच्चे को ऑक्सीजन नहीं लगाई गई और गाड़ी भी धीरे-धीरे लाई गई।

ये भी पढ़ें – सूदखोरों की धमकियों से तंग आकर सेल्समैन ने खाया जहर, साथ दिन बाद तड़प- तड़पकर मौत

जानकारी के मुताबिक, राजवीर जाटव का दो साल का बेटा दिव्यांश मटर के दाने मुंह में डालकर चबाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान दाने उसकी सांस नली में फ़ंस गए और उसकी हालत बिगड़ गई। वह उल्टियां करने लगा। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे की हालत देखकर माता-पिता घबरा गए। वे तुरंत उसे बानमोर के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए और मुरैना ले जाने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें – हटाई गई उज्जैन जेल अधीक्षक, 13 करोड़ की हेराफेरी में दोषी

बच्चे की हालत देखकर डॉक्टर ने एंबुलेंस भी करवा दी। इसमें बैठकर वह लोग रवाना हो गए। बच्के के माता-पिता ने बताया कि बानमोर से मुरैना का रास्ता सिर्फ 20 से 25 मिनट का है लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर ने पौन घंटे का समय लगा दिया। रास्ते में बच्चे को ऑक्सीजन भी नहीं लगाई गई। समय के साथ उसकी सांसे उखाड़ती गई और उसने दम तोड़ दिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here