मुंह में चरस ले जा रहे थे तीन सिपाही, कैदियों को करते थे सप्लाई

0
66

उज्जैन: उज्जैन की सेंट्रल भैरवगढ़ जेल से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। जेल में तीन सिपाही चरस ले जाते हुए पकड़े गए हैं। जेल अधीक्षक उषा राज ने तीनों सिपाहियों को मुंह में चरस ले जाते हुए पकड़ा है। तीनों मुंह नहीं खोल रहे थे। जब उषा राज ने सख्ती की तो उनके मुंह से चरस की पुड़िया निकलीं। ये सिपाही बाहर से चरस खरीदकर अंदर कैदियों को अधिक दाम में बेचते थे।

ये भी पढ़ें- भोपाल फॅमिली सुसाइड केस में पांचवीं मौत, पत्नी ने भी तोड़ा दम

रविवार की शाम जेल अधीक्षक उषा राज खुद चेकिंग कर रही थीं तभी सिपाही शाहरुख, यशपाल कहार और बलराम भी उषा राज के सामने आए। तीनों के मुंह बंद थे। जब जेल अधीक्षक ने उन्हें रुकवाया तो वे मुंह खोलने को तैयार नहीं हुए। सख्ती करने पर तीनों ने मुंह खोला तो चरस की पुड़िया निकली। फिलहाल तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं जेल डीजी को घटना की जानकारी देते हुए इनकी बर्खास्तगी की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें- हत्या के आरोप में साधु गिरफ्तार, एकतरफा प्यार में बेटियों के सामने काट दिया था मां का गला

जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया सिपाही यशपाल ने कबूल किया कि वह बाहर से 800 रुपये में नशे की पुड़िया खरीदता था और कैदियों को वही पुड़िया 1500 रुपये में बेचता था। उसने यह भी स्वीकारा कि पूर्व अधिकारियों के कार्यकाल में दो से तीन बार जेल में चरस की पुड़िया ले गया था। अधिकारी बदले तो बंद कर दिया था। सिपाही बाहर किससे चरस खरीदते थे और अंदर किसे बेचते थे, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here