हटाई गई उज्जैन जेल अधीक्षक, 13 करोड़ की हेराफेरी में दोषी

0
277

उज्जैन: केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के कर्मचारियों के जीपीएफ की 13 करोड़ की राशि की हेराफेरी मामले में जेल अधीक्षक उषा राज पर गाज गिरी है। उन्हें जेल अधीक्षक पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह देवास जेल अधीक्षक हिमानी मानवरे को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय जेल भेरूगढ़ के कर्मचारियों के जीपीएफ की 13 करोड़ की राशि की हेराफेरी का मामला सामने आ चुका है। इस मामले में भैरवगढ़ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए दो जेल प्रहरियों को भगोड़ा घोषित कर दिया। डीआइजी मंशाराम पटेल की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें – सूदखोरों की धमकियों से तंग आकर सेल्समैन ने खाया जहर, साथ दिन बाद तड़प- तड़पकर मौत

भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक के मुताबिक आरोपी रिपुदमन रघुवंशी और शैलेंद्र सिंह सिकरवार की तलाश में छापामार कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपियों के खाते में 7 करोड़ और 3 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई है। इसके अलावा, अन्य कर्मचारियों को लेकर भी जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में जेल के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की ओर से जेल अधीक्षक उषा राज के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए उठाने की मांग की जा रही थी।

ये भी पढ़ें – 12 आला IPS अफसरों के तबादले, मकरंद देउसकर इंदौर के पुलिस कमिश्नर

दूसरी ओर जेल विभाग की जांच में भी जेल अधीक्षक उषा राज दोषी पाई गई हैं। इसी के चलते उन्हें उज्जैन से हटाकर भोपाल अटैच कर दिया गया है। जेल विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि देवास जेल अधीक्षक हिमानी मानवरे को देवास के साथ-साथ उज्जैन का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here