होलिका दहन के लिए जमा हुए लोगों के बीच घुसी अनियंत्रित कार, चार को कुचला

0
45

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। होलिका दहन के लिए लकड़ी रखते समय तेज रफ्तार कार ने ग्रामीणों को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल ही है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर के बाद ड्रायवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें – मंगेतर से वीडियो कॉल पर कर रही थी विवाद, फंदा दिखाया और झूल गई

घटना रात करीब एक व्जे की है। आरटीओ ऑफिस के पास नगला गांव के लोग होलिका दहन के लिए लोग जमा हुए थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार का अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मारते हुए बजरी ढेर में जा घुसी। कार की चपेट में आने से चार लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें – बाइक सवार तीन युवकों को घसीटती ले गई कार, शरीर के उड़े चिथड़े

घटना के बाद ड्राइवर कार छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया। गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। कार में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here