अनियंत्रित होकर कार पर पलटा ट्रक, सात की मौत

0
41

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। इस खौफनाक हादसे में दो बच्चों समेत सात लोगों की जान चली गई है।

ये भू पढ़ें – लिव इन पार्टनर की हत्त्या कर किए टुकड़े, कुकर में उबाला

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे सीधी मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर टिकरी पुलिस चौकी अंतर्गत डोल गांव में अनियंत्रित ट्रक अचानक गड्ढे में फंसने की वजह से कार पर गिर गया। कार में यादव परिवार के बाराती थे। बारात सिरसी से कुंदोर कुशमी गई हुई थी। यहां से वापसी के दौरान गांव पहुंचने के पहले ही कार डोल में खड़ी हुई थी। थोड़ी देर में हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें – महिला वकील की गोली मारकर हत्त्या, कुछ दिन पहले ही बताया था जान को खतरा

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार सड़क किनारे खड़ी थी और सभी लोग उसमें बैठे हुए थे। कुछ देर में सामने एक अनियंत्रित ट्रक कार पर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे लोग दब गए। इसके बाद सब उन्हें बचाने दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार से निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here