हाईटेक चोर, गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए चोरी किए 100 से ज्यादा मोबाइल

0
139

लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस ने चोरी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफ़ाश किया है। साथ ही ऐसे हाईटेक चोर को गिरफ्तार किया है, जो हर महीने मोबाइल फोन चोरी कर लाखों रुपये कमा रहा था। चोरी के इन पैसों से वह अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग और रेस्टोरेंट में खाना खिलाता था। गर्लफ्रेंड पर पैसे उड़ाने और आरामदायक जिंदगी जीने के शौक में उसे चोरी का रास्ता चुन लिया।

ये भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट पर महिला के बैग में मिले जिंदा कारतूस, बोली- बच्चे खेल रहे थे

चोर का नाम आदिल मलिक है। पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि अभी तक वह 100 से ज्यादा मोबाइल फोन चुरा चुका है। उसकी एक नहीं बल्कि दो गर्लफ्रेंड है। एक डॉक्टर है, वहीं दूसरी बड़े अस्पताल में नर्स है। उसकी ज्यादातर चोरियां यूपी बॉर्डर वाले इलाकों में देखने को मिल रही थीं।

ये भी पढ़ें- इंदौर में गिरफ्तार बांग्लादेशी मानव तस्कर, लड़कियों के साथ ड्रग्स भी करता था सप्लाई

पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वो इन मोबाइल फोन को दिल्ली और गाजियाबाद में बेच दिया करता था। फिर वहां से इन्हीं चोरी किए गए फोनों को IMEI नंबर के साथ छेड़छाड़ कर दोबारा ग्राहकों को सौंप दिया जाता था। पुलिस को आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। कोशिश की जा रही है कि चोरी किए गए फोन को रीकवर किया जा सके।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here