अंतिम संस्कार के लिए सात घंटे इंतजार, पिता की शव यात्रा से बेटे का अपहरण

0
324

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के कई जिलों में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block pramukh electon) हो रहे है। इस चुनाव को लेकर संत कबीर नगर में घमासान मचा हुआ है। राजनीतिक पार्टियां (political parties) इस कदर हावी हो गई है कि मतदान से ठीक एक दिन पहले एक बुजुर्ग पिता की शव यात्रा से उसके बेटे का अपहरण कर लिया। बेटा क्षेत्र का पंचायत सदस्य (बीडीसी) है। बुजुर्ग पिता का शव अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करता रहा।

ये भी पढ़ें- रफ़ी से राकेश बन 15 साल से महिला को लिव इन में रखा, दोनों की है बेटी, अब पति को भगाकर कराया धर्मांतरण

मामला संत कबीर नगर (sant kabir nagar) के महुली थाना क्षेत्र के ठाठर गांव का है। यहां पर बीडीसी (BDC) अजय के पिता की मौत हो गई थी। पिता का शव अंतिम संस्कार के लिए बिरहड़ घाट ले जा रहे थे, तभी शव यात्रा के दौरान कुछ लोग बीडीसी अजय को मारपीट कर उठा ले गए, जिसकी तहरीर परिजनों ने धनघटा थाने को दी।

ये भी पढ़ें- अब तक की सबसे बड़ी सिंडिकेट का खुलासा, पकड़ाई 2500 करोड़ की ड्रग्स

पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शव को घाट पर ले गए, लेकिन शव अंतिम संस्कार के लिए अपहृत बेटे का घंटों इंतजार करता रहा। परिजनों का आरोप है कि बीडीसी अजय को पहले एक पार्टी द्वारा वाराणसी ले जाया गया था, लेकिन जब पिता की मौत हुई तो उस पार्टी के लोगों ने बीडीसी अजय को दाह संस्कार में सम्मिलित होने के लिए उसके घर पहुंचा दिया लेकिन जब शव यात्रा घर से निकल रही थी कि उसे रास्ते में सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर उठा लिया।

ये भी पढ़ें- ‘लुटेरी दुल्हन’ के बाद ‘फरेबी मंगेतर’ से सावधान, लड़कियों को कर रहा टारगेट

हालांकि करीब 6-7 घंटे तक बंदी रहने के बाद अजय वापस लौट आया और शाम को अपने पिता का अंतिम संस्कार कर सका। धनघटा के पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशुमान ने कहा कि थाना महुली के अंतर्गत यह मामला प्सामने आया है। एक बीडीसी प्रत्याशी को कुछ लोग कहीं लेकर चले गए हैं. हम लोग जांच कर रहे हैं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here