आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, Flipkart से मंगाया जहर

0
166

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स लगातार विवाधों में चल रही है। हाल ही में amazon पर गांजा बिकने का मामला सामने आया था। इसके बाद flipkart पर जहर बेचने की खबर सामने आई है। flipkart से जहर मंगवाकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर और एरिया मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- राहुल माखीजा के अपहरण का मास्टरमाइंड निकला कांग्रेस नेता का बेटा, 80 लाख की मांगी थी फिरौती

दरअसल, मसूरी के रहने वाले शाहिद ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि उनका बड़ा भाई अब्दुल वाहिद कैब चलाता था। वह पिछले लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से बहुत परेशान था। 10 सितंबर को उसने flipkart से 199 रूपये में सल्फास का पाउडर ख़रीदा था। 18 सितंबर को उसे सल्फास की डिलीवरी मिली थी।

ये भी पढ़ें-  न्यूड वीडियो कॉल कर बिछाते हैं ब्लैकमैलिंग का जाल, करते है पैसों की डिमांड

इसके बाद 24 सितंबर को उसने इसे खाकर आत्महत्या कर ली। वादी ने अदालत से कहा कि इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। कोर्ट में अर्जी मिलने के बाद अदालत ने गाजियाबाद पुलिस को निर्देश दिया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करें। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here