बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में बड़ौत थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां झूठी शान की खातिर एक मां-बाप ने अपनी ही 22 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटी का दोष सिर्फ इतना था कि वह पड़ोसी युवक से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी।
पुलिस के मुताबिक, मृतका शिवानी और पड़ोस में रहने वाले अंकित के बीच करीब पांच वर्षों से प्रेम संबंध थे। परिजनों को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो उन्होंने शिवानी को घर में नज़रबंद कर दिया था। लेकिन शिवानी अपने फैसले पर अडिग रही और युवक से विवाह की जिद करती रही।
इस इज़्ज़त’ के झूठे आवरण के पीछे छुपा यह जुर्म मंगलवार रात को अंजाम दिया गया। परिजनों ने पहले शिवानी का गला घोंटा, फिर शव को यमुना नदी किनारे ले जाकर जला दिया। अस्थियों को भी नदी में बहा दिया गया ताकि कोई सबूत न बचे।
बुधवार सुबह जब अंकित ने कई बार शिवानी का मोबाइल फोन मिलाने की कोशिश की और नंबर बंद मिला, तो उसे शक हुआ। उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम गांव पहुंची और जांच शुरू की बड़ौत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहल ने बताया कि प्रेमी युवक अंकित की शिकायत पर पुलिस ने युवती के माता-पिता, बड़े भाई रवि और फुफेरी बहन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी माता-पिता– बबीता और संजीव ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उनकी बेटी परिवार की इज्जत को धूमिल कर रही थी। इसी कारण उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया। बबीता और संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रवि और फुफेरी बहन की तलाश जारी है।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज किया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। साथ ही यमुना किनारे मिले साक्ष्यों को संरक्षित कर फॉरेंसिक जांच की जा रही है।