पुलिसकर्मी की नृशंस हत्या, गर्दन पर किए कई वार

0
710

कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार देर रात एक पुलिसकर्मी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। घटना बिल्हौर क्षेत्र की है। यह वही क्षेत्र है, जहां दो साल पहले आठ सिपाहियों की हत्या करने वाले अपराधी विकास दुबे का गांव बिकरू आता है। गुरुवार सुबह साथी सिपाही कमरे में पहुंचा तो खून से लथपथ शव मिला. उसने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही बिल्हौर थाना प्रभारी, एसपी आउटर और सीओ बिल्हौर भी मौके पर जांच करने पहुंचे।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: 10 साल के बच्चे के साथ कुकर्म – रिश्वत लेते गिरफ्तार मंडी सुपरवाइजर

सिपाही का नाम देश दीपक है और वह बिल्हौर थाने में तैनात था। फिरोजाबाद का रहने वाला सिपाही देश दीपक किराए के मकान में रह रहा था। उसके गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार करके हत्या की गई है। सिपाही दीपक की पिछले महीने 22 अप्रैल को शादी मैनपुरी की दिव्या से हुई थी। दीपक बिल्हौर थाने में पोस्ट था और प्रेमनगर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहता था।

ये भी पढ़ें-  पुलिस के डर से दो मजिला इमारत से कूद गया चोर, सूझबूझ से बचाई जान

दीपक कोतवाली में वर्ष 2019 से तैनात है और गैर जनपद में तामीला का कार्य देखते थे। उसका रूम पार्टनर वीआईपी ड्यूटी पर गया हुआ था। आज सुबह कांस्टेबल ने देशदीपक को फोन किया लेकिन कॉल नहीं उठने पर साथी कांस्टेबल कमरे में पहुंचा तो दंग रह गया। उसने देखा की देशदीपक का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ था।

ये भी पढ़ें- दरवाजे पर बेजुबान से कर दी थी टॉयलेट, शिक्षक ने पीट-पीटकर ले ली जान

सिपाही की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है जिससे हत्याकांड का खुलासा जल्द हो सके। एसपी आउटर ने बताया कि हत्यारे ने गमछे से पहले गर्दन कसी इसके बाद धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्याकांड को अंजाम दिया। मृतक सिपाही के गले में गमछा कसा हुआ था। नृशंस हत्याकांड को देखकर अफसर भी दंग हैं कि आखिर कांस्टेबल की हत्या किसने और क्यों की है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here