अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एक्शन लेने पहुंची पुलिस पर हमला, तालाब में कूदकर बचाई जान

0
460

अलीगढ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत के बाद यूपी पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। पुलिस अब अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार रात पुलिस की एक टीम अवैध कारोबारियों पर दबिश देने रायबरेली पहुंची। इस दौरान अवैध शराब के कारोबारियों ने टीम पर हमला कर दिया।

अवैध धंधे में लिप्त कारोबारियों ने पहले पुलिस टीम पर पथराव किया, फिर उनकी गाड़ी तोड़ दी। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को तालाब में छलांग लगाना पड़ी। जानकारी के मुताबिक़ घटना जगतपुर थाना क्षेत्र के थुलरई गांव की है।

स्थानीय थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि धुलरई गांव में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात गांव में शराब का कारोबार करने वालों की घेराबंदी करते हुए दबिश दी। पुलिस टीम द्वारा दबिश की खबर लगते ही गैर कानूनी ढंग से शराब का कारोबार करने वालों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। टीम ने किसी तरह तालाब में कूदकर जान बचाई।

रायबरेली की जगतपुर पुलिस पर हमले की खबर आसपास के थानों में भी फैल गई। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी श्लोक कुमार भी थुलरई गांव पहुंचे और घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर किया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कई थानों की फोर्स गांव में लगाई गई है। चार लोगों अबतक गिरफ्तार करके थाने लाया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here