कॉलेज में रैगिंग, सीनियर्स ने अभद्र गानों पर डांस करवाया, मारपीट कर मांगे पैसे

0
133

लखनऊ, कॉलेजों में रैगिंग रोकने के सरकार के तमाम प्रयास फेल हो रहे हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी सरकार इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है। हाल ही में एक ऐसा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के डेंटल कॉलेज से सामने आया है। यहां जूनियर छात्र से सीनियर्स ने रैगिंग की और उसे लूट भी लिया। इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा सीनियर छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- शादी के दिन दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, रेप का था आरोपी

पुलिस के मुताबिक़, छात्र करण ने बताया कि उसने लखनऊ के सरस्वती डेंटल कॉलेज में बीते 22 मार्च को BDS की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था। एडमिशन लेते ही उसके साथ रैगिंग शुरू हो गई। उसने कॉलेज प्रशासन से इसकी शिकायत की लेकिन इसके दूसरे ही दिन उसके साथ मारपीट की गई।

ये भी पढ़ें- 13 साल की बच्ची से 80 लोगों ने किया रेप, गोद लेकर महिला ने वेश्यावृत्ति में धकेल

करण ने बताया कि 19 अप्रैल को एक दर्जन से ज्यादा सीनियर छात्रों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। उन्होंने अभद्र गानों पर डांस करवाया। छात्र ने आरोप लगाया कि, इसके बाद उससे पैसे भी लिए और सोने की चेन छीनकर ले गए। पिता ने रैगिंग की बात अपने पिता को बताई। उन्होंने जब कॉलेज प्रशासन से इसकी शिकायत की, तो कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ये भी पढ़ें- दूल्हे को लड़की की फोटो भेज तुड़वा दी शादी, फिर खुद भी शादी से मुकरा प्रेमी

छात्र करण झारखंड के पलामू जिले के रहेला थाना क्षेत्र का रहने वाला है और पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश आया है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा सीनियर्स के खिलाफ मारपीट, लूट के साथ-साथ रैगिंग अधिनियम में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पुलिस कॉलेज प्रशासन के भी बयान लेगी।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here