*साड़ी में स्मार्ट लगती हो, स्कूल ख़त्म होने के बाद रुका करो’, महिला टीचर का प्रिंसिपल पर आरोप

0
129

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में एक महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए है। टीचर का आरोप है कि साड़ी पहनकर स्कूल जाने पर प्रिंसिपल स्मार्ट दिखने की बात कहता है। साथ ही स्कूल ख़त्म होने के बाद रुकने और घर छोड़ने की बात कहता है। महिला टीचर ने SDM राजीव शर्मा को पांच पन्नों का शिकायत पत्र दिया है।

ये भी पढ़ें- तीन साल की बेटी को फंदे पर मां ने दी जान, सोता रहा पति

टीचर ने आरोप लगाया कि 22 सितंबर को स्कूल पहुंचकर जब वह रजिस्टर में अटेंडेंस लगाने के लिए साइन कर रही थी, तब प्रिंसिपल ने बाकी टीचर्स के सामने कहा कि साड़ी में आप बहुत स्मार्ट लग रही हो। मैं अपने मोबाइल से आपकी फोटो क्लिक करता हूं, यह फोटो मैं आपको भेजूंगा। प्रिंसिपल की बात सुनकर मैं असहज हो गई।

ये भी पढ़ें-  जबलपुर हाईकोर्ट में वकीलों का हंगामा, जज की विपरीत टिप्पणी पर अधिवक्ता ने की थी आत्महत्या

दोबारा कहा- आप तीन दिन से साड़ी पहन कर आ रही हो, बहुत अच्छी लग रही हो। प्रिंसिपल की बात सुनकर चुप रही, लेकिन स्कूल की छुट्‌टी के समय टीचर ने इसका विरोध किया तो वह गुस्सा हो गया। प्रिंसिपल महिला टीचर पर चिल्लाने लगा कि अभी बताता हूं स्कूल में कैसे काम होता है। आप जैसी को तो मैं अपने पास नहीं बैठने देता।

ये भी पढ़ें- खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, डॉक्टर सहित तीन की मौत

महिला टीचर का आरोप है कि घटना के दो दिन बाद ही 24 सितंबर को प्रिंसिपल स्कूल की बाउंड्री कूदकर स्कूल में घुसा और अपने मोबाइल से उसकी अनुमति के बिना VIDEO बना लिया। प्रिंसिपल ने VIDEO को स्कूल स्टाफ के ग्रुप पर शेयर भी कर दिया। टीचर का आरोप है कि प्रिंसिपल उस पर बुरी नजर रखता है। टीचर के मुताबिक अगस्त महीने में प्रिंसिपल ने कहा कि आपको शाम 5 बजे तक रुकना पड़ेगा। मैं आपके साथ रुकूंगा। बस निकल जाए तो मुझे कहना।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here