एंटीलिया केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा गिरफ्तार

0
161

नई दिल्ली: एंटीलिया बम मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर किया है। एनआईए ने प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की और उनसे पूछताछ भी की है। कई घंटों की पूछताछ के बाद प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर सुबह-सुबह एनआईए की टीम पहुंची। एनआईए की टीम जेबी नगर इलाके के अंधेरी स्थित प्रदीप शर्मा के घर पर घंटों तलाशी लेती रही। प्रदीप शर्मा को सचिन वाज़े का मेंटर भी कहा जाता है।

दरअसल, एंटीलिया केस और मनसुख हीरेन मर्डर केस में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का कनेक्शन प्रदीप शर्मा से जुड़ा हुआ है। दोनों मुंबई क्राइम ब्रांच में एक साथ काम कर चुके हैं। मनसुख हीरेन की हत्या वाले दिन सचिन वाजे का लोकेशन प्रदीप शर्मा के घर के पास। इसके बाद ही प्रदीप शर्मा, एनआईए की रडार पर आ गए थे।

NIA ने इससे पहले पूर्व पुलिस अधिकारियों सचिन वाजे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने, पूर्व पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौर को गिरफ्तार किया था। हाल ही में संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने कहा था कि ये दोनों कथित तौर पर एंटीलिया के पास विस्फोटकों वाली एक एसयूवी खड़ी करने की साजिश में शामिल थे।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here