बेरहमी से पीटकर की पिता की हत्या, चिल्लाने पर पिलाया मिर्च का घोल, पांच महिलाओं की बहादुरी ने पहुंचाया जेल

0
340

इंदौर: शहर में हत्याओं की वारदात लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामले श्रीराम नगर से सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। चिल्लाने पर उन्हें मिर्च पाउडर घोलकर पिला दिया। रविवार को जब पिता की मौत हो गई तो शव छिपाने की भी कोशिश की। पड़ोसियों को भनक लगने पर उनसे कहा कि बीमारी के कारण पिता की मौत हो गई। शारीर में जहां से खून निकल रहा था उसे फूलों से छिपाने की कोशिश की।

पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग भूरालाल और सचिन दोनों मजदूरी करते थे। भूरालाल, बेटे सचिन और बहू के साथ रहते थे। वह अक्सर शराब पीते थे लेकिन किसी से कुछ नहीं कहते थे। शनिवार रात दोनों के बीच विवाद हुआ तो सचिन ने अपने पिता को इतना पीटा कि उनके पैर टूट गए। पीठ और सिर में भी गंभीर चोट आई थी। जब वह चिल्लाए तो उन्हें मिर्च का घोल पिटा दिया। रात भर बुजुर्ग पिता बेसुध पड़े रहे और रविवार सुबह उनकी मौत हो गई।

दूसरे दिन दोपहर तक उनके घर का दरवाजा बंद रहा। शाम 4 बजे सचिन ने पड़ोसियों से कहा कि बीमारी के कारण पिता की मौत हो गई। यह सुन पड़ोसी चौंके कि आखिर वे कल तक तो ठीक थे, फिर बीमार कैसे हो गए। शंका होने पर पड़ोस की महिलाओं ने पड़ताल शुरू की। जब पड़ोसी बुजुर्ग का शव देखने पहुंचे तो सचिन उन्हें बाहर से ही भगाना चाहता था लेकिन वो नहीं माने और कुछ लोग अंदर गए।

शव से खून निकल रहा था। इस पर सचिन ने तत्काल पत्नी से कहा कि वहां फूल डाल दो। दोनों ने सिर और आसपास ढेर सारे फूल डाल दिए। रात 2 बजे सचिन ने गांव में रहने वाले अपने बड़े भाई मनोहर को पिता की मौत की सूचना दी। सोमवार सुबह जैसे ही अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो मोहल्ले की पांच महिलाओं ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ।

महिलाओं ने बताया हमें शंका हो गई थी कि उन्हें पीटा गया है, क्योंकि रात को पिटाई की तेज आवाजें आ रही थीं। ऐसा हमेशा होता था। आखिर जब बेटे ने शव यात्रा की तैयारी की तो हमने द्वारकापुरी थाने में फोन लगाया और शवयात्रा चौराहे तक पहुंची, पुलिस भी वहां पहुंच गई। टीआई के अनुसार, पड़ोसियों की सूझबूझ से हत्याकांड खुला है। आरोपी बेटे ने भी वारदात कबूल कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here