‘फ्री’ में ‘फायर’ हुई जमा पूंजी, 12 साल के बच्चे ने ख़रीदे 3.22 लाख रूपये के हथियार

0
616

कांकेर: ऑनलाइन गेमिंग अब बच्चों के साथ परिजनों पर भी भारी पड़ने लगी है। बच्चे की ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक महिला के अकाउंट से 3.22 लाख रूपये उड़ गए। जब इतने रूपये खाते से कटे तो उन्होंने ऑनलाइन ठगी की आशंका जाहिर करते हुए FIR दर्ज करवाई। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बच्चे ने गेम के लेवल को अपग्रेड करने के चक्कर में इसमें इस्तेमाल होने वाले हथियात खरीद डाले।

जानकारी के मुताबिक, पीवी-12 मिडिल स्कूल में टीचर शुभ्रा पाल के खाते से 8 मार्च से 10 जून के बीच 278 बार ट्रांजैक्शन हुआ। इस दौरान उनके खाते से 3.22 लाख रूपये निकल गए। इसे लेकर उन्होंने 11 जून को थाने में शिकायत की। खास बात यह रही कि रूपये निकलने के लिए उनके मोबाइल पर एक बार भी OTP नहीं आया। ऐसे में इसे शातिरों का ऑनलाइन ठगी करने का नया तरीका मानकर पुलिस ने जांच शुरू की।

बैंक से पता चला कि इन रूपयों का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने और गेमिंग लेवल को अपग्रेड करने में किया गया है। इस मोबाइल से महिला का बेटा ही ‘फ्री फायर’ गेम खेलता था, लिहाजा उससे पूछताछ की गई। तब असलियत उजागर हुई।

जांच में पता चला कि क्षेत्र के कई बच्चे इस गेम की गिरफ्त में है। उनमें से भी कई ने ऐसे ही ऑनलाइन हथियार खरीदे हैं। हालांकि, परिजन का आरोप है उनके बच्चों ने किसी बड़े के बहकावे में आकर ऐसा किया है। बच्चे घर से मिली पॉकेट मनी और रूपये चोरी कर खर्च कर रहे हैं। जिनके पास ऑनलाइन सुविधा नहीं है, वे किसी और से खरीदारी करने के लिए पैसे दे रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here