वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ा हादसा हुआ है। गंगा नदी के प्रभु घाट पर नाव पलट गई है। हादसे में 6 लोग डूब गए। हालांकि, नाविकों ने दो लोगों की जांच बचा ली है, बाकी की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- सूने घरों को बनाया निशाना, ताला तोड़कर साफ़ किया लाखों का माल
बताया जा रहा है कुछ लोग नाव में सवार होकर बोटिंग कर रहे थे. तभी पानी भरने की वजह से नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद नाविकों ने नदी में छलांग लगाकर दो लोगों की जान बचा ली, जबकि चार लोगों की तलाश अभी भी की जा रही है। स्थानीय पुलिस और गोताखोर लोगों की तलाश में जुटे हैं।