आम जनता के लिए कोरोना कर्फ्यू, शराब पार्टी करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

0
99

अलीगढ: कोरोना काल में जब कई जगह कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है और आम जनता के लिए कई नियम बनाए गए है, वहां पुलिसकर्मी ही नियम तोड़ते दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर कुछ पुलिसकर्मी चौकी में दारू पार्टी कर रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी शराब का सेवन करते हुए संदिग्ध बातचीत करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे।

इस मामले पर एक्शन लेते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही शामिल हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि आम लोगों से यदि कोई पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार करता या उससे जुड़ी समस्याओं की समय से सुनवाई नहीं करने की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी सुमन कनौजिया ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में संदिग्ध बातचीत हो रही है। इसमें शराब पार्टी के दौरान सभी वर्दी पहने हुए हैं। यह वीडियो कुछ समय पहले का बना बताया जा रहा है। शराब पार्टी में ये लोग किसी शराब तस्कर को पकड़ने की योजना बना रहे हैं। मौके पर मौजूद एक युवक ने इन पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

इस मामले के सामने आने के बाद पनैठी चौकी प्रभारी सिद्धार्थ कुमार, कांस्टेबल अरविंद कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार को लाइन हाजिर किया गया है, जो शराब पार्टी के दौरान संदिग्ध बातचीत कर रहे थे. वहीं होमगार्ड अरुण कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिखा गया है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here