जनपद सीईओ सुसाइड केस : मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा, जैसा आप चाहोगे वैसा होगा

0
351

इंदौर। भीकनगांव में अपने सरकारी बंगले में फांसी के फंदे पर लटके मिले जनपद पंचायत के सीईओ राजेश बाहेती के परिजनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस मामले में जैसा आप चाहोगे वैसा ही होगा। जिन्होंने भी श्री बाहेती को प्रताड़ित किया है। उन पर सख्त कार्रवाई होगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में दो भाजपा नेता जनपद अध्यक्ष के पति ताराचंद खतवासे और जनपद उपाध्यक्ष दुलीचंद बांके को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

श्री बाहेती के परिजन शनिवार को इंदौर में माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश मूंगड और प्रचार मंत्री अजय सारडा की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मिले थे। उनके बेटे ऋषि ने मुख्यमंत्री से कहा कि मौके की स्थिति को देखकर तो यही लगता है कि उनकी हत्या की गई है। ‌ परिजनों ने पुलिस द्वारा सुसाइड नोट का खुलासा न करने पर भी आपत्ति की और कहा कि क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली लोग श्री बाहेती को पिछले कुछ महीने से लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। यह लोग निर्माण कार्य में कमीशन और अपनी पसंद के ठेकेदारों को काम देने की बात कहते थे। ‌ परिजनों ने कहा कि कुछ दिनों पहले अपर वेदा गेस्ट हाउस में भी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की मौजूदगी में श्री बाहेती के साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ था।

मुख्यमंत्री ने परिजनों की बात ध्यान से सुनने के बाद कहा कि चिंता न करें। मैं आपके साथ हूं।‌आपको न्याय मिलेगा कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा। जैसा आप चाहोगे वैसा ही होगा। बाद में उन्होंने वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि इस मामले में पूरी निष्पक्षता से जांच हो और जो भी दोषी पाए जाएं उसे बख्शा नहीं जाए। ‌Bhikangaon CEO

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here