बेरोजगार युवा बने साइबर ठगों का टार्गेट, फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगे करोड़ों रुपये

0
127

पटना: साइबर ठग इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं। लोगों को ठगने के लिए वह हर दिन आने-नए तरीके निकाल रहे हैं। अब इन ठगों ने बेरोजगार युवाओं को टार्गेट करना शुरू कर दिया है। बिहार में शातिर साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को निशाना बनाया है। ये लोग इस वेबसाइट पर नौकरी के लिए आवेदन मांगते है और फिर उनसे पैसों की डिमांड करते हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब बेल्ट्रॉन के परियोजना पदाधिकारी जाहिद लतीफ ने शास्त्री नगर थाने में जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें- नशीले पदार्थ के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, एक क्विंटल गांजा बरामद

पटना में शातिरों ने बेल्ट्रॉन की मूल वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई, जिसका वेब एड्रेस bsedc. bihar gov.co. in है। ये फर्जी वेबसाइट मूल वेबसाइट से मिलती-जुलती है। ठग इस फर्जी वेबसाइट के जरिए वैकेंसी निकालते और नौकरी के लिए आवेदन मांगते। यहां आवेदन करने वाले युवाओं से ये ठग पैसों की डिमांड करते और फर्जी नियुक्ति पत्र देते थे।

ये भी पढ़ें- सेना जवान ने किया युवती के साथ रेप, पिता को फ़ोटो-वीडियो भेजकर कर रहा ब्लैकमेल

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस फर्जी वेबसाइट के आईपी एड्रेस की तलाश कर उसके जरिए शातिरों तक पहुंचने में लगी है। उधर फर्जी वेबसाइट पर हजारों युवाओं ने अपनी प्रोफाइल अपलोड कर नौकरी के लिए आवेदन कर दिया है। युवाओं को इस फर्जी वेबसाइट से बचने की सलाह दी गई है।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here