ट्राले में जा घुसी अनियंत्रित कार, पांच किलोमीटर तक घसीटती गई, 5 की मौत

0
64

जालौर: राजस्थान के जालौर में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि ट्राला कार को पांच किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। बताया जा रहा है कि पाँचों युवक खाना खाकर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्राले में जा घुसी।

ये भी पढ़ें- पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार, बोला- समझाया, पर मानी ही नहीं

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर एक कार तखतगढ़ से चरली आ रही थी। इस दौरान सेदरिया प्याऊ के पास ग्रेनाइट ब्लॉक से लदा एक ट्राला खड़ा था। कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण बेकाबू हो गई और पीछे से ट्राले में जा घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार पाँचों युवक खाना खाकर लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें- कन्या पूजन के बहाने भतीजी को ले गया चाचा, 50 हजार में बेचा

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्राले का ड्राइवर साइड का सबसे पीछे का टायर फट गया था। ड्राइवर ने ट्राले को सड़क किनारे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पीछे से आई कार ट्राले से टकरा गई। इस पर ड्राइवर ने ट्राले को भगाया और करीब 5 किलोमीटर तक कार को घसीटते ले गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार अगर ट्राले का ड्राइवर हादसे के बाद वहीं पर गाड़ी को रोक देता तो संभवत: मौत का आंकड़ा कम हो सकता था।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here