गुना: कोरोना काल में जब देश में फिर पाबंदियां लागू हो रही है, ऐसे दौर में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी फिर योद्धा बनकर मैदान में डटे हुए हैं। स्वास्थ्यकर्मी अस्पतालों में मरीजों की जान बचा रहे हैं, तो वहीं, पुलिसकर्मी सडकों पर अपना फर्ज निभा रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के गुना से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रहीं हैं।
वैसे तो मुश्किल हालात में महिला पुलिसकर्मी का फील्ड में ड्यूटी करना कोई नई बात नहीं है. लेकिन जब हर तरफ संक्रमण फैल रहा हो और लोगों की जानें जा रही हों, ऐसे में मासूम बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करना बड़ी हिम्मत की बात है। ये महिला कोरोना कर्फ्यू के दौरान खाकी वर्दी का फर्ज भी निभा रहीं हैं और मां का भी।
दरअसल, दीपम गुप्ता पुलिस लाइन गुना में बतौर महिला पुलिस आरक्षक पदस्थ हैं। कोरोना कर्फ्यू में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ साथ दीपम की तैनाती भी कर दी गई। दीपम को पुलिस लाइन से मोबाइल युनिट में भेज दिया गया।
मासूम बेटे को गोद में लेकर ड्यूटी के दौरान दीपम की अन्य साथी पुलिसकर्मी भी उनकी मदद करते हैं और गोद में लेकर बच्चे को खिलाते हैं।यहां तक बच्चे के खाने- पीने तक का ख्याल रखते हैं। इस दौरान कोरोना कर्फ्यू में संक्रमण का भी खतरा लगातार बना रहता है, लेकिन बावजूद इसके महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रही हैं।
वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के पास पहुंची तो उन्होनें मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल महिला आरक्षक को फील्ड से वापस लाइन में तैनात कर दिया। जिले भर में कई महिला पुलिसकर्मी हैं जो कोरोना कर्फ्यू में अपनी सेवाएं दे रही हैं,लेकिन खाकी के प्रति दीपम का समर्पण से हर कोई उन्हें सलाम ठोक रहा है।