तारक मेहता की बबीता पर इंदौर में आपराधिक मामला दर्ज, लगा गंभीर आरोप

0
112

इंदौर: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। इंदौर के अजाक थाना पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मुनमुन दत्ता के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। ये पूरा मामला दलित समाज पर अनर्गल टिप्पणी से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, मुनमुन दत्ता ने इंटरनेट पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह कहतीं हुई पाई गई कि, अच्छी दिखना चाहती हूं। इस दौरान उन्होंने जाति विशेष का नाम लेते हुए कहा कि, उनकी तरह नहीं दिखना चाहती। इस पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्यारेलाल परमार ने 12 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। परमार का आरोप है कि इस बयान से दलितों अपमान हुआ है।

हालांकि, केस दर्ज होने से पहले ही अभिनेत्री ने माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वह ‘हर उस व्यक्ति से माफी मांगती हैं जो गलत शब्द के इस्तेमाल की वजह ‘अनजाने में उनसे आहत’ हुए हैं। दत्ता ने दावा किया कि ‘भाषा संबंधी अड़चन के कारण’ उन्होंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया और वाकई उन्हें उसके अर्थ की गलत जानकारी दी गयी थी।

इससे पहले, हरियाणा पुलिस ने एक वीडियो में अनुसूचित जाति के लोगों के विरूद्ध कथित रूप से जातिवादी टिप्पणी करने को लेकर मुनमुन दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हरियाणा के हांसी शहर में नेशनल एलायंस फॉर दलित ह्यमून राइट्स के संयोजक रजत कालसन की शिकायत पर दत्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here