इंदौर गांधीनगर थाना क्षेत्र दिलीप नगर में गैस टंकी लीकेज होने से घर में आग लग गई जिसमें पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए इलाज के दौरान पति की आज मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल पहुंचाया है।
मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के दिलीप नगर का है यहां का रहने वाला आनंद घर में गैस सिलेंडर लेकर आया था जैसे ही गैस सिलेंडर लगाया और उसकी पत्नी खाना बना रही थी उसी दौरान गैस सिलेंडर लिक होने के कारण घर में आग लग गई जिसमें पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए दोनों को इलाज के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था आनंद नामक युवक इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है।