अस्पताल में हेल्थ टीम ने मारा छापा, पकड़ा गया अवैध गर्भपात रैकेट

0
187

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में अवैध गर्भपात रैकेट का पर्दाफ़ाश हुआ है। ग्वालियर के मुरार स्थित एसएन हॉस्पिटल में हेल्थ टीम ने छापामार कार्रवाई की है। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने तीन महीने का गर्भ गिराने के लिए 16 हजार रुपये में सौदा किया था। हस्पिटल में गगर्भपात की तैयारियां पूरी हो चुकी थी, तभी हेल्थ टीम ने छापा मार दिया। टीम को देख डील कराने वाली महिला दलाल और डॉक्टर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- लकी ड्रा में कार जीतने का दिया लालच, रिटायर्ड अधिकारी से ठग लिए 63 लाख रुपये

छापा पड़ते ही गर्भपात की डील कराने वाली महिला दलाल और डॉक्टर भाग गए। अस्पताल में तीन महिला कर्मचारी और एक सफाई कर्मचारी मिला। जबकि एक महिला भर्ती थी। 15 जनवरी को एसएन हॉस्पिटल में ही इस महिला को ऑपरेशन से बच्चा हुआ था, लेकिन टांके पकने के कारण वह 30 जनवरी को फिर से भर्ती हुई है।

ये भी पढ़ें-  वर्दीवाला पर पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया है। मौके से गर्भपात कराने की किट, अधूरी केस शीट और एक्सपायरी डेट वाली दवाएं मिली हैं। अस्पताल में मिली महिलाकर्मियों के 4 फोन भी जब्त किए गए हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता पिछले एक महीने से अस्पताल की रेकी कर रही थी।

ये भी पढ़ें- लोगों को डराने-धमकाने के लिए अवैध हथियार लेकर घूम रहा था युवक, दो बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार

इस दौरान उसकी एक महिला दलाल से गर्भपात कराने को लेकर बात हुई। अस्पताल के स्टाफ ने गर्भपात कराने के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे। 5 दिन की बातचीत के बाद 16 हजार रुपये में गर्भपात कराने का सौदा तय हुआ। इसकी सूचना उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद छापामार कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें-  नकली बम लगातार दहशत फैलाने वाला गिरोह पकड़ाया, 6 साल में 13 वारदातों को दे चुका है अंजाम

सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने स्टिंग ऑपरेशन कराकर एस एन हॉस्पिटल में छापामार कार्रवाई की है। यहां अवैध रूप से गर्भपात कराया जा रहा था। लिंग परीक्षण के मामले की भी जांच की जाएगी। हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर धर्मवीर दिनकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एमसीआई को प्रस्ताव भेजेंगे। साथ ही हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन रद्द कराने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here