सहकर्मी के साथ मिलकर महिला ने हनीट्रैप में फंसाया, फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे पांच लाख रुपये

0
47

हिसार: हरियाणा में एक युवक को महिला ने अपने सहकर्मी के साथ मिलकर हनीट्रैप में फंसाया और उससे रुपयों की मांग की। महिला ने युवक के आपत्तिजनक फोटो ले लिया और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपयों की मांग की। रुपये नहीं देने पर उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही है। मानसिक रूप से परेशान युवक अब पुलिस के पास पहुंचा है।

ये भी पढ़ें- प्यार में धोखा मिला तो UPSC की छात्रा ने दे दी जान

हिसार के रहने वाले संजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 9 सालों से HTM मील में काम कर रहा है। एक साल पहले उसकी पहचान रजनी नाम की महिला से हुआ थी। रजनी शादीशुदा है। दोनों की फोन पर बातें होने लगी। रजनी उसे अपने घर की बातें बताने लगी, जिससे दोनों के बीच विश्वास बढ़ गया। एक दिन रजनी ने बाहर मिलने का प्लान बनाया। संजीत उसकी बातों में आकर उससे मिलने पहुंच गया।

संजीव का आरोप है कि रजनी ने वहां पर दोनों की आपत्तिजनक फोटो ले ली। जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो बोली कि विश्वास करो वो ऐसा कोई काम नहीं करेगी, जिससे परिवार बर्बाद हो जाए। इसके बाद दोनों की बातचीत होती रही। फरवरी में रजनी ने परिवार की परेशानी बताते हुए उससे 7 हजार रुपये मांगे लेकिन संजीव ने देने से मना कर दिया क्योकि रजनी ने पहले लिए करीब पांच हजार रुपये भी नहीं लौटाए थे।

ये भी पढ़ें- अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवार, सड़क हादसे में चार की मौत

संजीव के रुपये नहीं देने पर दोनों के बीच अनबन हो गई और बातचीत कम हो गई। इसके बाद जब भी दोनों की बात होती रजनी फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करती। इसी बीच संजीव को पता चला कि शिफ्ट ऑफिसर सोमवीर ने रजनी के साथ प्लानिंग कर उसे उसके पीछे लगाया है।

26 अप्रैल को सोमवीर उसे कैंची चौक पर बुलाया। वहां पर सोमवीर एक कार में रजनी के साथ पहुंचा। दोनों उसे MG क्लब के पास ले गये और उससे रजनी के साथ आपत्तिजनक फोटो और बातचीत की रिकार्डिंग के बारे बताया। उसे बताया गया कि जिस दिन वह रजनी के साथ बाहर गया था, उस वक्त कुछ लोग तीन कारों में उनका पीछा कर रहे थे। कहां गए, कितनी देर रुके और वहां क्या क्या किया, सब उनके पास है। उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये में मामला निपटा लो, फोटो कभी भी लीक हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें-  कमेंट करता था मामा, नाबालिग भांजी ने कर दी हत्या

संजीव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह और उसका परिवार पूरी तरह से मानसिक रूप से टूट चुके हैं। घर में सभी का बुरा हाल है, मन में विचार आता है कि सारा परिवार एक साथ आत्महत्या कर लें लेकिन छोटे छोटे बच्चों को देख के आत्महत्या से डर रहे हैं।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here