दतिया: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। अपने निवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाने के बाद वह अकेले ही बुलेट से मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे।
ये भी पढ़ें- बैतूल में युवती के साथ बर्बरता, बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई बाल पकड़कर घसीटते हुए ले गया साथ
यहां नरोत्तम मिश्रा ने मां पीतांबरा देवी की आरती कर पूजा-अर्चना की। साथ ही मंदिर प्रांगण में प्राचीन शिव वन खंडेश्वर महादेव काजल अभिषेक कर पूजा अर्चना की ,इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार थे कि सुविधाओं में पलकर कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता।