रेस्टोरेंट जा रही दंपत्ति को ट्रक ने रौंदा, दोनों ने तोड़ा दम

0
42

Indore accident

इंदौर. इंदौर में सोमवार सुबह बायपास पर हुए सडक़ हादसे में एक दंपतित की मौत हो गई है। दोनों सुबह घर से निकलकर काम पा जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक अजय जैन और उनकी पत्नी अंजलि जैन साउथ तुकोगंज में रेस्टोरेंट चलाते थे। दोनों सुबह बाइक पर रेस्टोरेंट जाने के लिए निकले थे। इस दौरान खजराना बायपास पर ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों नीचे गिर गए। इसके बाद ट्रक का पहिया अजय पर चड़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अंजलि को गंभीर चोटें आई थी, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस जवान ने काफी दूर तक ट्रक का पीछा किया लेकिन कुछ दूर जाकर ट्रक ड्राइवर ट्रक छोडक़र भाग गया। घटना की सूचना खजराना पुलिस को दी गई। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ड्राइवर का पता लगा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here