एंटी माफिया अभियान: अवैध शराब परोसने वाले तीन बार और रेस्टोरेंट जमींदोज

0
427
Podcast
Podcast
एंटी माफिया अभियान: अवैध शराब परोसने वाले तीन बार और रेस्टोरेंट जमींदोज
/

इंदौर: माफियाओं के खिलाफ इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में कार्रवाई जारी है। एंटी माफिया अभियान के तहत गुरूवार को इंदौर में तीन बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण करने और अवैध रूप से संचालित किए जा रहे तीन बार और रेस्टोरेंट को जमींदोज कर दिया है।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर पुलिस ने की कानपुर के प्रॉपर्टी व्यवसायी की हत्या, FIR नहीं करने के लिए मृतक की पत्नी को मना रहे अधिकारी

देवेंद्र प्रताप सिंह, हैप्पी सलूजा का वीआईपी बार एंड रेस्टोरेंट, रूबल भाटिया का पंजाबी ढाबा और लकी यादव का पैराडाइज बार ढहा दिया है। ये सभी बार और रेस्टोरेंट अवैध रूप से बनाए गए है और यहां अवैध रूप से शराब बेची जाती थी।

ये भी पढ़ें- इंदौर में 20 लाख के लिए दिल्ली के व्यवसायी का अपहरण, पुलिस ने कराया मुक्त

बताया जा रहा है कि रीजनल पार्क के पास वीआईपी बार एंड रेस्टोरेंट 3 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ था। सेज यूनिवर्सिटी के सामने पंजाबी ढाबा 10 हजार स्क्वायर फीट और छोटा बांगड़दा स्थित पैराडाइस बार करीं दो हजार स्क़ुँरे फीट में बना हुआ था।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here