इंदौर: रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे थे चार मेल नर्स, पुलिस ने दबोचा

0
48

इंदौर: एक ओर इंदौर में मरीजों के परिजन रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसकी कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में इंदौर क्राइम ब्रांच ने रेमडेसिव‍िर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों को गिरफ्तार किया है। थाना क्राइम ब्रांच इंदौर और बाणगंगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच रेमडेसिव‍िर इंजेक्शन, एक कार और और 60 हजार रूपये जब्त किए है। जानकारी के अनुसार ये लोग जरूरतमंद एवं आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर उसे ऊंची कीमतों में बेचते थे। जब्त हुए इंजेक्शन की कीमत 50 हजार रूपये बताई जा रही है। आरोपी प्रायवेट अस्पतालों मे काम करने वाले मेल नर्स हैं।

थाना क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में लव कुश चौराहे के आसपास एक सफेद रंग की आल्टो कार क्रमांक MP-33/C-6765 में चार लड़के इन इंजेक्शन को बेचने के लिए मरीजों की तलाश में है। मुखाबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने लवकुश चौराहा सर्विस रोड पर शमशान के सामने कार को घेराबंदी कर पकड़ा।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here