लोन रिकवरी के लिए आए मैसेज, डिमांड पूरी नहीं हुई तो वायरल किए न्यूड फोटो

0
56

इंदौर: इंदौर की एक महिला सेक्सटॉर्शन का शिकार हुई है। आरोपियों ने लोन रिकवरी के लिए उसे मैसेज भेजे। जब डिमांड पूरी नहीं हुई तो आरोपी ने महिला के फोटो एडिट कर न्यूड फोटो रिश्तेदारों को भेज दिए। इसके बाद लगातार उन्हें फोन आने लगे। महिला जब शिकायत करने साइबर थाने पहुंची तो पुलिस ने आवेदन लेकर चलता करता दिया ,उसकी वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- गणेश प्रतिमा बैठाने के लिए ट्रेन में मोबाइल लूट करते थे बच्चे, उम्र 10 साल से भी कम

पीड़िता ने बताया कि उसे 7 जुलाई को पहला मैसेज आया था, जिसमें HUGO LOAN APP का जिक्र करते हुए लोन जमा करने की बात लिखी हुई थी। चूंकि उसने कही से भी लोन नहीं लिया था, तो उसने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद उसे अलग-अलग एप्स के नाम से मैसेज आने लगे। उसके पास अनजान नंबर से कॉल भी किया। इसके बाद whatsapp मैसेज कर कहा गया कि, लोन के तीन हजार रुपये चुकाओं नहीं तो तुम्हारी न्यूड फोटो वायरल कर देंगे।

ये भी पढ़ें- बेटे ने बुजुर्ग पिता को ज़िंदा जलाया, मां को मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा

इस मैसेज के करीब एक घंटे बाद महिला के पास उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के कॉल आना शुरू हो गए। आरोपियों ने उसके भाई और पिता को भी एडिट की हुई न्यूड फोटो भेज दी। इससे परेशान हुई महिला शिकायत करने थाने पहुंची। यहां पुलिस ने उसकी को सुनवाई नहीं की। FIR करने के लिए अड़ी तो आवेदन लेकर घर भेज दिया।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here