जम्मू-कश्मीर के DG की गला रेतकर हत्या, नौकर यासिन गिरफ्तार

0
146

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत के लोहिया की हत्या से हड़कंप मच गया। DG जेल हेमंत के लोहिया का शव उनके घर पर मिला। बताया जा रहा है कि उनकी गला रेतकर हत्या की गई है। इसके अलावा उनके शरीर पर चोट और जलने के निशान भी मिले हैं। आतंकी संगठन टीआरएफ ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। यह संगठन पिछले कुछ सालों से जम्मू कश्मीर में एक्टिव है और आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है।

ये भी पढ़ें- ट्रेन से कटकर तीन दोस्तों की मौत, थर्ड लाइन पर नहीं आने की थी गफलत

पुलिस ने बताया कि, नौकर यासिन हत्या को अंजाम देकर फरार हो गयी था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बचने के लिए वह खेतों में छिप गया था, जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है, जिसमें और कई खुलासे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद उसने लोहिया की बॉडी जलाने की भी कोशिश की थी।

जम्मू ADGP मुकेश सिंह के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि नौकर यासिर अहमद ही मुख्य आरोपी है। वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और सूत्रों के अनुसार अवसाद में भी था। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में कोई टेरर एंगल नहीं आया है। हालांकि, टेरर लिंक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इसलिए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-  भारतीय वायुसीमा से गुजर रहे विमान में बम की खबर, सुखोई फाइटर जेट्स ने घेरा

पुलिस के मुताबिक, लोहिया का शव उनके घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला था। इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि उनकी हत्या की गई है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि नौकर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here