उम्र का बंधन: राज्य पुलिस सेवा के 50 से ज्यादा अफसर नहीं हो पाएंगे IPS

0
135

भोपाल: मध्यप्रदेश राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के प्रमोशन में बहुत पीछे है। प्रदेश में सीधी भर्ती के करीब 40 पद लंबे समय से खाली पड़े है। वहीं, राज्य पुलिस सेवा के 50 से ज्यादा अफसर लंबे समय से आईपीएस बनने का इंतजार कर रहे है। पिछले एक दशक से प्रमोटी आईपीएस के पद नहीं बढ़ने और कैडर रिव्यु नहीं होने से राज्य पुलिस सेवा के अफसरों में असंतोष है।

ये भी पढ़ें- युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटा, चेहरे पर गंदगी कर गुप्तांग को पहुंचाया नुकसान

20 साल से नहीं हुआ प्रमोशन

राज्य पुलिस सेवा में भर्ती हुए कई अफसर ऐसे है, जिन्हें पुलिस की नौकरी करते हुए 20 साल हो गए है लेकिन उन्हें अभीतक एक भी प्रमोशन नहीं मिला है। इतना ही नहीं, कई अफसर तो ऐसे है जिनका आईपीएस अफसर बनने का सपना अधूरा ही रह जाएगा, क्योंकि प्रमोशन मिलने से पहले ही वह रिटायर हो जाएंगे।

आयु सीमा बनी बाधक

नियमों के मुताबिक़, राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को 56 साल की उम्र पूरी करने से पहले आईपीएस अवार्ड दिया जाता है। ऐसे में अफसर लंबे समय से मांग कर रहे है कि आईपीएस अवार्ड के लिए उम्र 56 से बढ़ाकर 58 की जाए। इसके लिए उनका सीधा तर्क ये है कि आईपीएस अफसरों को रिटायरमेंट से एक दिन पहले तक प्रमोशन दिया जा सकता है तो फिर उन्हें क्यों नहीं।

ये भी पढ़ें- बारात में नाचने को लेकर हुआ विवाद, कर दी हत्या

साथ ही सीधी भर्ती के उप निरीक्षक भी रिटायरमेंट से एक दिन पहले तक प्रमोशन पाने के हकदार है लेकिन राज्य पुलिस सेवा के अफसर 56 की आयु के बाद प्रमोशन नहीं पा सकते। इसलिए 56 वर्ष के नियम का बदला जाना चाहिए। यदि सरकार नियमों में बदलाव कर उम्र 58 साल कर देती है तो कई अफसरों का आईपीएस बनने का सपना पूरा हो सकता है।

मध्यप्रदेश पिछड़ा, गुजरात सबसे आगे

राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के प्रमोशन के मामले में मध्य प्रदेश के हालत सबसे खराब है। इस मामले में सबसे आगे गुजरात है। गुजरात में राज्य पुलिस सेवा 2010 बैच के अफसर आईपीएस बन चुके है। वहीं, पंजाब के 16 में से 10 जिले में प्रमोटी अफसर जिले की कमान संभाल रहे हैं। कर्नाटक और तमिलनाडु पुलिस सेवा के अफसर भी समय पर प्रमोशन पा रहे हैं।

इन अफसरों का अधूरा रह जाएगा सपना

मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा संघ के वर्तमान अध्यक्ष 1998 बैच के जितेंद्र सिह, मुकेश कुमार वैष्ण्य, रामदास प्रजापति, दिनेश कुमार कौशल, राजेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार पाटीदार, सब्यसाची सर्राफ, संदिप मिश्रा, अमित सक्सेना, मलय कुमार जैन, डा.संजय कुमार अग्रवाल, अजय पांडे, सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे, राजेश रघुवंशी, नीमिशा पांडे, अजय पांडे।

ये भी पढ़ें- युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटा, चेहरे पर गंदगी कर गुप्तांग को पहुंचाया नुकसान

2000 बैच के योगेश्वर शर्मा, विनय पाल, गुरुप्रसाद पराशर, अनिल कुमार विश्वकर्मा, विनीता मालवीय। 2001 बैच के उमेश कुमार शर्मा, रुपेश कुमार दिवेदी, सुरेद्र सिंह गौर, रश्मि पाण्डे, रेखा धर्मेंद्र सिंह, मंजूलता खत्री, कन्हैया लाल, ईश्वर पीडी मालवीय, महेंद्र तारनकर, परमिन्द्रर सिहं सैनी। 2002 बैच की सरिका शुक्ला, संदीप दीक्षित, राजेश सिंह भदौरिया, दिलीप सिंह तोमर, रामस्नेही मिश्रा, प्रमोद सोनकर, नवीन कुमार चौधरी, तेजसिह बघेल, जगन्नाथ सिंह मरकाम, समीर यादव, अमित सिंह, मनु व्यास, धनजय शाह, ओमकार सिंह कैलाश, मंजूलता यादव आदि शामिल हैं। इन सभी पुलिस अफसरों की जन्म तिथि वर्ष 1968 से लेकर 1972 के बीच की है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here