15 अगस्त पर एमपी में डिजिटल अटैक का अलर्ट, निशाने पर न्यूज़ चैनल

0
303

भोपाल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुफिया एजेंसियों ने देशभर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। इस खुफिया जानकारी के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश में बड़े साइबर हमले का अलर्ट जारी हुआ है, जिसमें डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया और चैनल को हैकर्स निशाना बना सकते है।

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को दिए 25 हजार रुपये, फिर फर्जी आईडी से खुद को दी एसिड अटैक की धमकी

राज्य साइबर सेल ने इसको लेकर सभी को अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य साइबर सेल पुलिस मुख्यालय भोपाल को खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली है। सूचना के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर थ्रेट एनालिसिस कर बैक ट्रैकिंग से अपराधियों के मंसूबों का पता चला है।

ये भी पढ़ें- थाने के सामने चल रहा था फर्जी वोटर आईडी बनाने का रैकेट, एक कार्ड के लेता था एक हजार रुपये

ये साइबर क्रिमिनल्स 15 अगस्त पर डिजिटल और प्रिंट मीडिया हाउस के इंटरनेट के नेटवर्क को हैक कर सकते हैं। हैकर्स लाइव कार्यक्रम के दौरान दूसरे देश का झंडा फहराने और अलगाववादियों के वीडियो प्रसारित किए जाने की साजिश रच रहे है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन में आतंकी साजिश का हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे की तलाश में जुटा बम निरोधक दस्ता

इस संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और सुरक्षा मापदंड को अपनाना जरूरी है, क्योंकि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग हैकिंग के लिए कर सकते हैं। ऐसे में अगर अलर्ट नहीं होते हैं तो साइबर अटैक का सामना करना पड़ सकता है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here