नीमच: मध्यप्रदेश के नीमच में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पत्थर से भरे ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो है है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
ये भी पढ़ें- निगम उपायुक्त के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना और मारपीट का आरोप, शादी में खर्च करवाए 90 लाख
जानकारी के मुताबिक, चौकी ख्स्त्र में मड़ावदा के पास पठर से भरे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ हैं, जिसे इलाज एक लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रेक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।