एमपी में पाकिस्तान और चीनी नागरिक की साजिश का खुलासा, फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगते थे पैसे

0
320

भोपाल: मध्यप्रदेश राज्य साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का खुलासा किया है। इस रैकेट में पाकिस्तान और चीन के नागरिक की साजिश सामने आ रही है, जिसे अंजाम देने के लिए ये भारतीय ठगों का इस्तेमाल करते थे। फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाला नागरिक चीनी है और ये पैसा क्रिप्टो करेंसी के जरिए पाकिस्तान भेजा जा रहा था।

ये आरोपी भारतीय ठगों के जरिए यह धंधा कर रहे थे, जिनमें CS, CA के साथ कुछ कारोबारी भी लिप्त पाए गए हैं। आरोपी मसालों की ट्रेडिंग के कारोबार के नाम पर युवा कारोबारियों को फंसाते थे और ठगी करते थे। इस ठगी एक पैसों को क्रिप्टो करेंसी में बदलकर पकिस्तान भेजते थे। पुलिस ने दिल्ली, गुड़गांव और राजकोट से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो की तलाश जारी है।

साइबर पुलिस थाना के टीआई अभिषेक सोनेगर ने बताया भोपाल के युवा व्यवसायी ने 16 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि ठगों ने एक वेब पेज की आईडी बनाकर उनसे मसालों में ट्रेडिंग के नाम पर मार्च 2021 से मई 2021 के बीच अलग-अलग तारीख को एक करोड़ रूपये जमा कराए। यह 5 बैंक खाते क्रमश: गुड़गांव, दिल्ली तथा राजकोट की फर्म के चालू बैंक खाते थे। साइबर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

शुरुआती जांच में इसमें सामने आया कि आरोपी भारतीय नागरिकों के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर ऑनलाइन ठगी करता था। इस गिरोह ने अप्रैल-मई माह के बीच करीब 50 करोड़ का ट्रांजैक्शन किया है। ये राशि क्रिप्टो करेंसी के जरिए पाकिस्तान भेजी जा रही थी। पुलिस ने संदिग्ध बैंक खातों को तथा क्रिप्टो ट्रेडर्स के खातों को ब्लॉक करा दिया इसमें अभी भी 50 लाख रूपये जमा थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 डिजिटल सिग्नेचर शेल फर्म के निर्देशकों के, 3 लेपटॉप, 4 पेनड्राइव, 1 मोबाइल फोन, किरप्टो ट्रेडिंग स्टेटमेंट समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here